आपने देखा है पाकिस्तान का लाल किला, जानिए भारत से कितना है अलग


2024/03/03 12:56:12 IST

मशहूर इमारतें

    भारत में कई ऐसी इमारतें हैं जो काफी मशहूर है, वही दिल्ली में स्थित लाल किला भी है जो भी लोग दिल्ली आते है वह लाल किला घूमने जाते ही हैं.

Credit: Social Media

लाल किला

    ऐसे में आज हम आपको पाकिस्तान में स्थित लाल किला के बारें में विस्तार से बताने वाले है. यह किला तीन तरफ से नीलम नदी से घिरा हुआ है.

Credit: Social Media

मुजफ्फराबाद

    यह लाल किला इस्लामाबाद से तीन घंटे की दूरी पर स्थित मुजफ्फराबाद में है. इसे मुजफ्फराबाद किला और रुट्टा किला के नाम से भी जाना जाता है.

Credit: Social Media

मुगलों से बचने के लिए हुआ निर्माण

    दरअसल, चक शासकों ने मुगलों से बचने के लिए इस किले का निर्माण शुरू कराया था. इस किले का निर्माण कार्य 1559 में शुरू हुआ था लेकिन 1587 में इस पर मुगलों ने कब्ज़ा कर लिया.

Credit: Social Media

87 साल का लगा वक्त

    इसके बाद से इस किले के निर्माण की रफ्तार बहुत कम हो गई, यही वजह है कि इसे बनने में करीब 87 साल लग गए.

Credit: Social Media

मुजफ्फर खान का शासन

    यह किला वर्ष 1646 में बनकर तैयार हुआ था, उस समय इस पर बॉम्बे राज्य के सुल्तान मुजफ्फर खान का शासन था.

Credit: Social Media

1846 में हुआ तैयार

    मुजफ्फर खान ने ही मुजफ्फराबाद की स्थापना की थी, किले की बात करें तो यह 1846 में पूरी तरह बनकर तैयार हुआ था.

Credit: Social Media

View More Web Stories