इस देश में भी लीगल हुई गांजे की खेती


2024/04/01 23:26:40 IST

केनिबिस यानि गांजा

    दुनिया में बहुत से देश ऐसे जहां केनिबिस यानि गांजा लीगल है. यह बिना रोक टॉक के आप इसका लिमिट तक सेवन कर सकते हैं .

Credit: Google

जर्मनी

    यूरोप में माल्टा और लकजम्बर्ग के बाद अब तीसरे देश जर्मनी में भी गांजे को बैन पदार्थों की सूची से हटा दिया गया है.

Credit: Google

गांजे पर लगे बैन को हटाया

    मार्च में जर्मनी की संसद के निचले सदन ने गांजे पर लगे बैन को हटाया था.

Credit: Google

उपयोग के कई नियम

    लेकिन इसके उपयोग को लेकर कई तरह के नियम लगाए गए थे.

Credit: Google

खेती करने की अनुमति

    ऐसे में जर्मनी की सत्तारूढ़ पार्टी ने गांजे के तीन पौधों की खेती करने की अनुमति प्रदान की है

Credit: Google

इतने ग्राम की जा सकेगी खेती

    सरकार के आदेशानुसार किसी भी घर में एक समय में 50 ग्राम और सार्वजनिकरोप से 25 ग्राम खेती की जा सकेगी.

Credit: Google

नाबालिकों पर लागू नहीं होगा रूल

    वहीं ये रूल नाबालिकों पर लागू नहीं होगा. उनके लिए गांजे के इस्तेमाल पर प्रतिबंध रहेगा.

Credit: Google

View More Web Stories