दुनिया में किस जगह सबसे पहले उगता है सूरज, जानें....


2023/12/09 17:37:10 IST

सूर्योदय

    दुनिया में कई ऐसी चीजे होती है जो ज्यादातर लोगो को पता नहीं होती है इन्ही में से एक सूर्योदय भी है.

किस देश में सूर्योदय

    बहुत से लोग है जिनको पता नहीं सबसे पहले किस देश में सूर्योदय होता है.

सूर्योदय जरुर देखें

    उगता हुआ सूर्य देखना सबको अच्छा लगता है अगर अच्छे दिन की शुरुआत चाहिए तो लोगो को सूर्योदय जरुर देखना चाहिए. इससे पूरा दिन स्वास्थ्य और ताजगी से भरा निकलता है.

सबसे पहले सूर्य

    धरती घूम रही है ऐसे में धरती का कौनसा इलाका सूर्य के सबसे पहले आता है यह बताना काफी मुस्किल है.

सूर्य

    मनुष्य ने अपने हिसाब से धरती को अक्षांश, देशांतर के रूप में विभाजित किया है. साथ ही पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण चार दिशाएं भी तय की हैं दुनिया में जापान का मिनामी तोरीशीमा धुर पूर्व में है.

GMT के अनुसार

    पुराने जमाने में जापान को सूर्योदय की धरती माना जाता था लेकिन अब नए टाइम जोन GMT के अनुसार न्यूज़ीलैंड वह देश है जहां सबसे पहले सूर्योदय होता है.

अरुणाचल प्रदेश

    भारत में अरुणाचल प्रदेश वो राज्य है जहां सबसे पहले सूरज निकलता

View More Web Stories