अमेरिका में भारतीय संगीत की धूम, 11 साल की माया नीलकांतन का रिकॉर्ड
अमेरिकाज गॉट टैलेंट
माया नीलकांतन ने 'अमेरिकाज गॉट टैलेंट' के मंच पर मेटालिका के प्रसिद्ध गीत 'मास्टर ऑफ पपेट्स' की प्रस्तुति दी है.
Credit: Instagram @mayaneelakantanशास्त्रीय संगीत की छाप
माया ने अपने प्रदर्शन में भारतीय शास्त्रीय संगीत की छाप जोड़ते हुए गिटार को सितार जैसी ध्वनि में बदला है.
Credit: Instagram @mayaneelakantanभारतीय संगीत और मेटालिक रिफ्स
माया ने क्लासिकल भारतीय संगीत की पृष्ठभूमि को मेटालिका के भारी रिफ्स के साथ मिलाकर एक अनूठा मिश्रण प्रस्तुत किया.
Credit: Instagram @mayaneelakantanमाया का उद्देश्य
माया ने कहा, मैं पहली कलाकार हूं जिसे मेटालिका ने AGT पर गाना बजाने की अनुमति दी है. मैं मेटालिका को गर्वित करना चाहती हूं.
Credit: Instagram @mayaneelakantanगिटार में भारतीय तत्व
माया ने अपने इलेक्ट्रिक गिटार को सितार की ध्वनि के अनुरूप ट्यून किया, जिससे गाने में एक विशिष्ट सांस्कृतिक मोड़ जुड़ गया.
Credit: Instagram @mayaneelakantanजजों की प्रशंसा
जज साइमन काउवेल ने माया की प्रतिभा की सराहना और कहा आप में ईश्वर द्वारा दिया गया अद्भुत टैलेंट है.
Credit: Instagram @mayaneelakantanमेटालिका के प्रति आभार
माया ने कहा कि यह बहुत अद्भुत था. इसके लिए धन्यवाद मेटालिका और क्लिफ बर्टन परिवार का.
Credit: Instagram @mayaneelakantanAGT तक का सफर
माया ने शो के लिए ऑडिशन दिया था. तभी से स्लेयर के गैरी होल्ट, टेस्टामेंट के एलेक्स स्कोलनिक और एरिक पीटरसन के साथ टैलेंट निखार रही है.
Credit: Instagram @mayaneelakantan View More Web Stories