पकिस्तान का सबसे आलीशान घर,जिसके पीछे मुकेश अंबानी का ANTILIA भी फैल
पॉश रिहायशी इलाका
पकिस्तान के इस्लामाबाद में गुलबर्ग इलाका एक पॉश रिहायशी इलाका है.
फार्महाउस के लिए मशहूर
इस्लामाबाद का गुलबर्ग इलाका अपने आलीशान फार्महाउसों के लिए मशहूर है.
कीमतें 5 कनाल
जिनकी कीमतें 5 कनाल (1 कनाल = 0.12 एकड़) के लिए PKR 11-12 करोड़ के बीच हैं.
10 बेडरूम और 9 बाथरूम
इस हवेली में लग्जरी सुविधा है. इसमें न सिर्फ बेहतरीन फर्श, बड़ा गैरेज और झरने वाला स्विमिंग पूल है.इसमें कुल मिलाकर लगभग 10 बेडरूम और 9 बाथरूम है.
लग्जरी होटल
अंदर का नजारा कुछ ऐसा है, मानो कोई लग्जरी होटल हो, हवेली में पर्याप्त पार्किंग स्पेस और हरे-भरे आउटडोर हैं.
थाई स्टाइल के पानी के फव्वारे
अमेरिका से ताड़ के पेड़, मोरक्को से फैंसी लाइट पोल और एंट्री गेट पर थाई स्टाइल के पानी के फव्वारे हैं.
View More Web Stories