यहां बजारों में होती है नोटों की बिक्री, वजह होश उड़ा देगी


2024/05/08 19:14:24 IST

फल, सब्जी

    बाजारों में फल, सब्जी बिकना आम बात है.

Credit: सोशल मीडिया

बाजार में नोट

    मगर बाजार में नोटों का बिकना बहुत अजीब बात है.

Credit: सोशल मीडिया

स्व-घोषित देश

    दरअसल ये सोमालीलैंड में होता है जो एक स्व-घोषित देश है. जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोमालिया का हिस्सा है.

Credit: सोशल मीडिया

नोटों की बिक्री

    यहां नोटों की बिक्री किलो के हिसाब से होती है.

Credit: सोशल मीडिया

500 और 1000

    यहां 500 और 1000 के नोटों की बिक्री होती है. किलों के भाव से नोट मिलते हैं.

Credit: सोशल मीडिया

करेंसी के हालात

    यह देश एक गरीब देश है यहां की करेंसी के हालात ठीक नहीं है.

Credit: सोशल मीडिया

अमेरिकी डॉलर

    इसलिए इसे अमेरिका के 10 डॉलर में 50 किलो सोमीलीलैंड शिलिंग दी जाती है. वहीं सोमीलीलैंड में सड़कों का बंडल पड़ा रहता है.

Credit: सोशल मीडिया

देश में करेंसी

    इस देश में करेंसी का कोई मतलब नहीं है इसलिए यहां अमेरिकी डॉलर भी बाजारों में चलता है. मगर इसकी अपनी करेंसी सोमीलीलैंड शिलिंग है.

Credit: सोशल मीडिया

View More Web Stories