Pak: मजबूत नेताओं को हराकर संसद में पहुंची ये महिलाएं


2024/02/12 14:29:48 IST

जरताज गुल

    जरताज गुल इमरान खान के समर्थिक आज़ाद उम्मीदवारों में से एक हैं. उन्होंने NA-185 से चुनाव लड़ा और महमूद कादिर खान को हराया.

Credit: Social Media

शांदाना गुलज़ार

    शानाना गुलजार ने आज़ाद उम्मीदवार रहते हुए NA-30 से बड़ी फासले के साथ चुनाव जीता है.

Credit: Social Media

नफीसा शाह

    नफीसा शाह पीपी की तरफ से NA-202 से चुनाव लड़ा और सैय्यद गौस अली शाह को शिकस्त दी है.

Credit: Social Media

मरियम नवाज

    मरियम नवाज शरीफ पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी हैं उन्होंने NA-119 से चुनाव लड़ा और पीटीआई समर्थित शहजाद फारूक को चुनाव में शिकस्त दी है.

Credit: Social Media

अंबर नियाजी

    अंबर नियाजी नवाज शरीफ की पार्टी की उम्मीदवार हैं. उन्होने NA-181 से चुनाव जीता है. इसके अलावा उनके पति भी सियासत में रहते हैं.

Credit: Social Media

शाजिया मर्री

    शाजिया पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की उम्मीदवार हैं. उन्होंने NA-209 से चुनाव लड़ा और मोहम्मद खान जुनेजो को हराया

Credit: Social Media

ईमान ताहिर

    ईमान ताहिर इमरान खान पार्टी 'पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ' की तरफ से आज़ाद चुनाव लड़ी हैं. उन्होंने नेशनल असेंबली के क्षेत्र NA-50 से हाफिज मोहम्मद साद को शिकस्त दी है.

Credit: Social Media

View More Web Stories