दुनिया का वो देश जहां नहीं बहती एक भी नदी, जानिए नाम


2025/05/25 18:21:26 IST

दुनिया

    दुनिया में ऐसे कई देश हैं जो नदियों के किनारे बसे हैं और जिनकी संस्कृति, अर्थव्यवस्था और जीवनशैली नदियों पर निर्भर करती है.

Credit: pixabay

प्राकृतिक नदी

    लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दुनिया में एक ऐसा भी देश है जहां एक भी प्राकृतिक नदी नहीं है?

Credit: pixabay

रेगिस्तानी देश

    सऊदी अरब एक रेगिस्तानी देश है, जिसकी भौगोलिक संरचना में बड़ी नदियों के बहाव के लिए अनुकूल स्थितियां नहीं हैं.

Credit: pixabay

स्थायी नदी

    वहां का अधिकतर इलाका सूखा, गर्म और रेतीला है, जिसे हम मरुस्थल (Desert) कहते हैं. यहां बारिश बहुत कम होती है, जिससे कोई स्थायी नदी नहीं बन पाती.

Credit: pixabay

समुद्री पानी

    सऊदी अरब समुद्री पानी को साफ कर पीने योग्य बनाता है. प्राचीन जल स्रोतों और कुंओं से भी पानी निकाला जाता है.

Credit: pixabay

पानी की बचत

    सऊदी अरब में पानी की बचत और दूसरे देशों से आयात के जरिये भी जरूरत पूरी की जाती है.

Credit: pixabay

दिलचस्प बात

    सऊदी अरब दुनिया में सबसे बड़ा desalinated water (समुद्री पानी से बना पीने योग्य जल) इस्तेमाल करने वाला देश है.

Credit: pixabay

View More Web Stories