वो देश जहां मतदान ना करने पर मिलती है सजा


2024/04/28 07:48:02 IST

मतदान

    भारत में लोगों से लगातार मतदान करने की अपील की जाती है, हालांकि फिर भी कई जगहों पर वोटिंग प्रतिशत कम ही देखने को मिलता है.

Credit: social media

वोटिंग करना अनिवार्य

    ऐसे में क्या आप उन देशों के बारे में जानते हैं जहां वोटिंग करना अनिवार्य है.

Credit: social media

19 देश

    दुनिया में ऐसे लगभग 19 देश हैं जहां मतदान नहीं करने पर व्यक्ति को सज़ा भी दी जा सकती है. यहां मतदान करना बेहद ज़रूरी होता है.

Credit: social media

नियम

    इनमें ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, बेल्जियम, ब्राजील, चिली, साइप्रस, कांगो, इक्वाडोर, फिजी, पेरू, सिंगापुर, तुर्की, उरुग्वे और स्विट्जरलैंड शामिल हैं.

Credit: social media

चुनावी प्रक्रिया

    33 में 19 देशों में इस नियम को तोड़ऩे पर सजा भी दी जाती है. आस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, ब्राजील, सिंगापुर, तुर्की, बेल्जियम सहित 19 देशों में चुनावी प्रक्रिया लगभग भारत जैसी ही है.

Credit: social media

अधिकार

    आपको जानकर हैरानी होगी कि सिंगापुर में यदि कोई व्यक्ति वोट नहीं करता है तो उस व्यक्ति से मतदान के अधिकार तक छीन लिए जाते हैं.

Credit: freepik

पासपोर्ट

    वहीं ब्राजील में मतदान नहीं करने पर पासपोर्ट तक जब्त कर लिया जाता है.

Credit: freepik

View More Web Stories