वो देश जो अपने कर्मचारियों को देता है बेशर्म बनने की ट्रेनिंग


2024/02/27 12:16:08 IST

कर्मचारी

    कंपनी में अकसर कर्मचारियों को इस चीज की ट्रेनिंग दी जाती है कि वो अपने करियर और नॅालेज को मजबूत कर सकें

Credit: freepik

अच्छी सेल्स

    लेकिन आपको बता दें दुनिया में एक ऐसा भी देश है जो अपने कर्मचारियों को अच्छी सेल्स दिला सकने के लिए बेशर्म बनने की ट्रेनिंग देती है

Credit: freepik

चीन

    ये कंपनी कोई और देश नही चीन की कंपनी में ऐसा होता है

Credit: freepik

कॉस्मेटिक कंपनी

    चीन की एक कॉस्मेटिक कंपनी करोड़ों रुपये खर्च करके कर्मचारियों को बेशर्म बनाने की ट्रेनिंग दे रही है.

Credit: freepik

सेल्स

    उनका मानना है कि जब कर्मचारी शर्म नहीं करेंगे, तभी उनकी सेल्स बढ़ पाएगी

Credit: freepik

Juhai Enterprise Management Consulting

    चीन के हैंगशाउ प्रांत की एक कंपनी ने एक खास ट्रेनिंग के लिए Juhai Enterprise Management Consulting को हायर किया है.

Credit: freepik

ब्रेनवॉशिंग टेक्निक

    कर्मचारियों को ब्रेनवॉशिंग टेक्निक के ज़रिये ट्रेनिंग दी जा रही है. इसके ज़रिये उन्हें बेशर्मी से सेल्स बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

Credit: freepik

ताली बजाकर

    कर्मचारियों को इंस्ट्रक्टर की ओर से ताली बजाकर और नाचकर सेल्स को प्रमोट करना सिखाया जा रहा है.

Credit: freepik

कदमों में दुनिया

    उनके कहा जा रहा है कि अगर आप बेशर्म होंगे, तो सारी दुनिया आपके कदमों में होगी.

Credit: freepik

View More Web Stories