इस देश में मच्छर की संख्या ना के बराबर


2024/04/26 10:25:39 IST

मच्छर

    मच्छर से हमारे देश के लोग बहुत परेशान हैं. ये धीरे से आकर कब आपका खून चूस लेते हैं ये आपको इसका एहसास होने पर ही पता चलता है.

Credit: freepik

मलेरिया

    ये मच्छर मलेरिया जैसी बीमारियों से किसी को मौत के घाट भी उतार सकते हैं.

Credit: freepik

उपाय

    जहां हम इन्हें भगाने के लिए अलग-अलग तरह के उपाय भी करते हैं.

Credit: freepik

लोगों की जान

    मच्छर हर साल दुनियाभर में लगभग 10 लाख लोगों की जान चली जाती है.

Credit: freepik

मच्छर नहीं

    वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि एक देश ऐसा भी है जहां एक भी मच्छर नहीं है.

Credit: freepik

आइसलैंड

    आइसलैंड की बात कर रहे हैं. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस देश में एक भी मच्छर नहीं है. जो कि वैज्ञानिकों के लिए भी एक रहस्य है.

Credit: freepik

मच्छर मुक्त

    दुनिया का इकलौता देश है जो कि मच्छर मुक्त है. ये देश आर्कटिक जितना ठंडा नहीं है न ही यहां झीलों या तालाबों की कमी है.

Credit: freepik

View More Web Stories