क्रिसमस के लिए नहीं बना था जिंगल बेल सॉन्ग, जानें कैसे हुआ इतना फेमस
किसने लिखा जिंगल बेल?
इस मशहूर गाने को साल 1857 में जेम्स लॉर्ड पियरपॉइंट ने लिखा था,
तब इसका मकसद सिर्फ बच्चों और चर्च कार्यक्रमों का मनोरंजन था.
Credit: social mediaजिंगल बेल का असली मतलब
‘जिंगल बेल’ असल में स्लीघ की घंटियों की आवाज को कहते हैं,
जो बर्फीले रास्तों पर चलने वाली गाड़ियों से जुड़ी होती थीं.
Credit: social media पहले क्या था नाम?
शुरुआत में इस गाने का नाम ‘वन हॉर्स ओपन स्लीघ’ था,
और इसे थैंक्सगिविंग जैसे मौकों पर गाया जाता था.
Credit: social media कैसे बढ़ी लोकप्रियता?
धीरे-धीरे यह गाना अमेरिका में सर्दियों के उत्सवों का हिस्सा बन गया,
और हर उम्र के लोगों को पसंद आने लगा.
Credit: social media क्रिसमस से कैसे जुड़ा?
क्रिसमस के मौसम में इसकी धुन और शब्द लोगों के दिलों में बस गए,
यहीं से यह गाना क्रिसमस सॉन्ग के तौर पर मशहूर हो गया.
Credit: social mediaदुनियाभर में फेमस
आज ‘जिंगल बेल’ दुनिया के सबसे ज्यादा गाए जाने वाले गानों में शामिल है,
और इसे कई भाषाओं और स्टाइल में गाया जाता है.
Credit: social media क्रिसमस की पहचान
भले ही यह गाना क्रिसमस के लिए नहीं लिखा गया था,
लेकिन आज इसके बिना क्रिसमस का जश्न अधूरा लगता है
Credit: social media View More Web Stories