सिरदर्द से राहत पाने के 7 सुपर-इफेक्टिव उपाय
हाइड्रेटेड रहें
कम पानी पीने से सिरदर्द हो सकता है. दिनभर पर्याप्त पानी पीते रहें.
Credit: Freepikहल्की मसाज
सिर, गर्दन और कंधों की हल्की मसाज ब्लड फ्लो बढ़ाकर दर्द कम करती है.
Credit: Freepikपर्याप्त नींद
सही और पर्याप्त नींद सिरदर्द के कई कारणों को कम करती है.
Credit: Freepikस्ट्रेस कम करें
ध्यान, योग या डीप ब्रेथिंग तकनीक अपनाकर तनाव घटाएं.
Credit: Freepikसंतुलित आहार
मसालेदार या प्रोसेस्ड फूड से बचें और हेल्दी डाइट अपनाएं.
Credit: Freepikएरोमाथेरेपी
पिपरमिंट या लैवेंडर ऑयल की खुशबू या हल्की मालिश सिरदर्द में आराम देती है.
Credit: Freepikडिजिटल डिटॉक्स
मोबाइल, कंप्यूटर और टीवी स्क्रीन से ब्रेक लें. स्क्रीन का लगातार उपयोग माइग्रेन और तनाव बढ़ा सकता है.
Credit: Freepik View More Web Stories