7 सब्जियां और फल जो स्किन के लिए हैं वरदान
गाजर
गाजर में भरपूर मात्रा में बीटा-कैरोटीन होता है, जो स्किन को अंदर से पोषण देता है.
यह त्वचा को नेचुरल ग्लो देने के साथ-साथ डलनेस भी दूर करता है.
Credit: social mediaटमाटर
टमाटर लाइकोपीन से भरपूर होता है, जो स्किन को सन डैमेज से बचाता है.
नियमित सेवन से स्किन टोन सुधरता है और ओपन पोर्स कम होते हैं.
Credit: social mediaपालक
पालक में आयरन और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो स्किन को हेल्दी बनाते हैं.
यह पिंपल्स और दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है.
Credit: social mediaसंतरा
संतरा विटामिन C का पावरहाउस है, जो कोलेजन बढ़ाने में मदद करता है.
इससे स्किन ब्राइट, टाइट और फ्रेश नजर आती है.
Credit: social mediaसेब
सेब में फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो स्किन को डिटॉक्स करते हैं.
रोज एक सेब खाने से स्किन नेचुरली क्लियर और ग्लोइंग बनती है.
Credit: social mediaखीरा
खीरा पानी और सिलिका से भरपूर होता है, जो स्किन को हाइड्रेट रखता है.
यह रूखी त्वचा को नमी देकर नेचुरल फ्रेशनेस लाता है.
Credit: social mediaपपीता
पपीता त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज़ करता है, रूखी त्वचा से बचाता है और उसे मुलायम व चमकदार बनाता है.
Credit: social media View More Web Stories