Joint Pain:जोड़ों के दर्द से निपटने के लिए अपनाएं 7 घरेलू उपाय


2024/02/28 12:22:43 IST

मेथी दाना

    जोड़ों के दर्द से छुटकारा पाना के लिए मेथी का दाना काफी लाभदायक होता है, मेथी के बीज में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एनाल्जेसिक गुण होते हैं.

Credit: google

सूजन

    एप्सम नमक में मैग्नीशियम सल्फेट स्किन के माध्यम से अवशोषित होता है और सूजन को कम करने में मदद करता है.

Credit: google

धूप में टहलें

    जोड़ों के दर्द से राहत पाने के लिए यह सबसे आसान और बिना खर्च वाला उपाय है. आप हर रोज धूप में 15 से 20 मिनट तक टहलें.

Credit: google

लहसून के तेल

    कई हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि जोड़ों के दर्द में लहसून के तेल की मालिश करने से आपको दर्द से छुटकारा मिलता है.

Credit: google

हल्दी

    शरीर में किसी भी तरह के दर्द में आप दूध में हल्दी डालकर पीएंगे तो इससे आपको दर्द से राहत मिलेगी.

Credit: google

जैतून के तेल से मालिश

    जैतून का तेल जोड़ों के दर्द से राहत दिलाने में काफी मदद कर सकता है, दर्द वाली जगह पर जैतून के तेल से मालिश करें.

Credit: google

अदरक का इस्तेमाल

    अदरक में सूजन-रोधी गुण होते हैं और यह दर्द पैदा करने वाले केमिकल्स को रोकने में मदद करते हैं.

Credit: google

View More Web Stories