सर्दी में कच्चे लहसुन खाने के जबरदस्त फायदे
इम्युनिटी बूस्ट
इसमें मौजूद जिंक, विटामिन सी, और सल्फर यौगिक (एलिसिन) रोगों से लड़ने की ताकत बढ़ाते हैं, खासकर सर्दी-जुकाम और फ्लू के लिए.
Credit: social mediaसंक्रमण से बचाव
इसके एंटीवायरल, एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण मौसमी संक्रमणों से बचाते हैं.
Credit: social mediaपाचन में सहायक
यह पाचन एंजाइमों को उत्तेजित करता है और आंत के स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, जिससे गैस और कब्ज जैसी समस्याएं कम होती हैं.
Credit: social mediaहृदय स्वास्थ्य
यह खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) और ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करता है, जिससे हृदय स्वस्थ रहता है.
Credit: social mediaशरीर को डिटॉक्स करे
लहसुन शरीर से भारी धातु और विषाक्त पदार्थों (toxins) को बाहर निकालने में मदद करता है.
Credit: social mediaत्वचा के लिए
इसके एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण मुंहासों और त्वचा के संक्रमण से लड़ते हैं.
Credit: social mediaजोड़ों के दर्द में राहत
आयुर्वेद के अनुसार, यह वात और कफ से जुड़ी समस्याओं और गठिया में भी फायदेमंद है.
Credit: social media View More Web Stories