खाना बनाने के आलावा भी आप वेजिटेबल ऑयल को करें ऐसे इस्तेमाल


2022/12/11 04:48:19 IST

स्किन को करें मॉइस्चराइज

    आपके घर पर अगर मॉइस्चराइजर खत्म हो जाए तो आप वेजिटेबल ऑयल को अपनी स्किन पर अप्लाई कर सकतें हैं यह आपकी रुखी त्वचा को मॉइस्चराइज रखता है

फर्नीचर को करे पॉलिस

    आप वेजिटेबल ऑयल का इस्तेमाल फर्नीचर को पॉलिस करने में कर सकता है एक मुलायम कपड़े पर ऑयल को लगाए और हाथ से उसे फर्नीचर पर लगाएं उस तरह से लगाएं जिस तरह से आप पोलिश करते है

परमानेंट मार्कर से लिखा निशान मिटाए

    अक्सर हम किसी चीज़ पर निशान बनाने या कैसे बार बच्चे परमानेंट मार्कर से खेल खेल में जगह जगह निशान बना देते है तो उसे मिटाने के लिए वेजिटेबल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते है

गठिया की समस्या में उपयोगी

    इस रोग में हाथ पैरों में सूजन और दर्द होने लगता है जिससे चलने फिरने में परेशानी होती है इसके लिए आप वेजिटेबल ऑयल से रोज़ाना मालिश कीजिये इससे आपको राहत मिलेगी

मोटापे को करे कम

    वेजिटेबल ऑयल में ओमेगा 6 पाया जाता है जो सूजन और मोटापे को कम करने में सहायक होता है

View More Web Stories