सावन में हाथों पर लगाएं ये इन मोर वाली मेहंदी डिजाइन.


2025/07/11 17:21:09 IST

सावन का महीना

    सावन का महीना आते ही हर महिला और लड़की मेंहदी रचाने को लेकर बेहद उत्साहित रहती है.

Credit: pinterest

सुंदर मेंहदी डिजाइन

    इस पावन महीने में हरे रंग के वस्त्रों और चूड़ियों के साथ-साथ सुंदर मेंहदी डिजाइन का भी खास महत्व होता है.

Credit: pinterest

प्यॉकॉक डिजाइन

    इन दिनों मोर (प्यॉकॉक) डिजाइन वाली मेंहदी खूब ट्रेंड में है, जो हाथों की खूबसूरती को चार चांद लगा देती है.

Credit: pinterest

मेंहदी डिजाइन

    मोर वाले मेंहदी डिज़ाइन में कलात्मकता, पारंपरिकता और मॉडर्न स्टाइल का खूबसूरत मेल होता है.

Credit: pinterest

मोर के पंख

    इनमें मोर के पंख, गर्दन और आंखों की नक्काशीदार आकृतियां बनाई जाती हैं, जो बेहद आकर्षक लगती हैं.

Credit: pinterest

फुल हैंड डिजाइन

    यह डिजाइन आमतौर पर हाथ के हथेली पर बनाई जाती है और इसे फुल हैंड में लगाया जाता है.

Credit: pinterest

सावन सोमवार

    आप सावन सोमवार, तीज या रक्षाबंधन जैसे अवसरों पर इन मोर डिज़ाइनों को ट्राय कर सकती हैं.

Credit: pinterest

फेस्टिव मूड

    यह न केवल आपके लुक को खास बनाएगा बल्कि फेस्टिव मूड को भी खूबसूरती से उभार देगा.

Credit: pinterest

View More Web Stories