क्या मसाले की जगह कीटाणुनाशक दवाई खा रहे हैं आप


2024/04/23 10:58:55 IST

ब्रांड एमडीएच और एवरेस्ट

    सिंगापुर और हांगकांग ने दो लोकप्रिय भारतीय ब्रांड एमडीएच और एवरेस्ट के कुछ मसालों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाते हुए उन्हें वापस मंगाने की मांग की है.

Credit: freepik

कीटनाशक एथिलीन

    कई मसालों में हांगकांग ने कार्सिनोजेनिक कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड की कथित पहचान के बाद ये कदम उठाया है.

Credit: freepik

कीटाणुनाशक

    एलिथिन ऑक्साइड का उपयोग आमतौर पर कीटाणुनाशक के रूप में किया जाता है.

Credit: freepik

इस्तेमाल

    खेतों में लगी फसल के लिए कीटनाशक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है.

Credit: freepik

कैंसर

    भारतीय कंपनी के जिस फ़िश करी मसाला में एथिलीन ऑक्साइ़ड पाया गया उसे कैंसर अनुसंधान अंतरराष्ट्रीय एजेंसी द्वारा 1 कार्सिनोजेन के रूप में वर्गीकृत किया गया हैं

Credit: freepik

एलिथिन ऑक्साइड

    एलिथिन ऑक्साइड गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा करता है, जिसमें स्तन कैंसर के ख़तरे भी शामिल हैं.

Credit: freepik

कंपनी

    कंपनी ने कहा है कि किसी भी देश में एवरेस्ट मसालों पर बैन नहीं लगा है. हमारे सभी प्रोडक्ट्स सेफ और हाई क्वालिटी हैं.

Credit: freepik

View More Web Stories