नकली आलू खा रहे हैं आप अगर ऐसा हैं तो जान लीजिए कैसे करें पहचान


2025/07/27 21:10:20 IST

रंग और बनावट को गौर से देखें

    नकली आलू अक्सर थोड़े चमकदार और प्लास्टिक जैसे दिखते हैं. अगर आलू असली है, तो उसकी सतह थोड़ी खुरदुरी और रंग हल्का मटमैला होगा.

Credit: Pinterest

काटने पर आवाज या अजीब टेक्सचर

    नकली आलू को काटते समय प्लास्टिक जैसी आवाज या रबर जैसा अहसास हो सकता है, जबकि असली आलू में नमी होती है.

Credit: Pinterest

गर्म पानी में उबालकर टेस्ट करें

    नकली आलू गर्म पानी में डालने पर रंग छोड़ सकते हैं या सख्त बने रहते हैं, जबकि असली आलू मुलायम हो जाता है.

Credit: Pinterest

जलाने पर प्लास्टिक की गंध आती है

    एक छोटा टुकड़ा जलाकर देखें- अगर प्लास्टिक जैसी गंध आए, तो वो नकली है.

Credit: Pinterest

कीमत पर भी रखें नजर

    बहुत सस्ते रेट पर मिलने वाले आलू पर शक करना जरूरी है, क्योंकि असली आलू की लागत इतनी कम नहीं हो सकती.

Credit: Pinterest

ब्रांडेड पैकिंग पर भरोसा करें

    अगर पैक में आलू ले रहे हैं, तो भरोसेमंद ब्रांड या विक्रेता से ही खरीदें.

Credit: Pinterest

संदेह हो तो इस्तेमाल ना करें

    अगर किसी भी तरीके से शक होता है, तो बेहतर होगा कि आप उसका सेवन ना करें.

Credit: Pinterest

View More Web Stories