पहली बार रख रही हैं करवा चौथ का व्रत इन बातों का रखें खास ध्यान


2025/10/08 20:59:07 IST

करवा चौथ व्रत के लिए तैयारी

    करवा चौथ का व्रत पहली बार रख रही हैं तो सबसे पहले अपने स्वास्थ्य और रोजमर्रा की दिनचर्या का ध्यान रखें.

Credit: Pinterest

जल और भोजन का सही समय

    सही समय पर भोजन करना और खूब पानी पीना आवश्यक है ताकि पूरे दिन व्रत आराम से पूरा हो सके.

Credit: Pinterest

सही समय पर चंद्रोदय देखें

    चंद्रमा का दर्शन व्रत खोलने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है. चंद्रमा निकलने के समय का पता पहले से कर लें.

Credit: Pinterest

हल्का और पौष्टिक खाना लें

    सुबह और शाम का भोजन हल्का, सुपाच्य और पौष्टिक होना चाहिए ताकि शरीर में ऊर्जा बनी रहे.

Credit: Pinterest

आराधना और पूजा विधि

    पूजा विधि को समझकर और सही मंत्रों के साथ करना चाहिए. देवी-देवताओं की सही पूजा का महत्व है.

Credit: Pinterest

तनाव और थकान से बचें

    दिनभर तनाव और भारी काम से बचें. शरीर को आराम दें और मन को शांत रखें.

Credit: Pinterest

साथ में परिवार और बुजुर्गों का मार्गदर्शन

    पहली बार व्रत करने वालों के लिए परिवार और बुजुर्गों का मार्गदर्शन बहुत मददगार साबित होता है.

Credit: Pinterest

View More Web Stories