Bakrid 2023: ईद पर आपको भी दिखना है सबसे खूबसूरत तो अपनाएं ये टिप्स


2023/06/27 14:55:52 IST

चेहरे को रखें साफ

    मेकअप का सबसे पहला स्टेप होता है कि आप अपने चेहरे को अच्छे से साफ रखें। यदि आप ऐसा नहीं करेंगी तो आपके चेहरे पर मेकअप सही नहीं हो पायेगा।

मॉइस्चराइजर जरूर रखें

    चेहरे को मॉइस्चराइजर जरूर रखें यह आपके मेकअप को सहीसे सेट करने में मदद करता है।

प्राइमर लगाने के बाद

    प्राइमर लगाने के बाद आपका मेकअप लंबा समय तक चल सकता है।

फाउंडेशन

    यदि ईद पर खूबसूरत दिखना हैं तो स्किन के हिसाब से फाउंडेशन का इस्तेमाल करें।

कंटूरिंग करें

    बेस लगाने के बाद चेहरे को शेप देने के लिए कंटूरिंग करें।

मेकअप

    ड्रेस के हिसाब से मेकअप करें यदि आपका आउटफिट ज्यादा हैवी है तो आई मेकअप हल्का रखें।

ब्लश

    ब्लश से आपके चेहरे की रंगत बढ़ जाती है।

लिपस्टिक

    सबसे आखिर में लिपस्टिक लगानी चाहिए आप अपने आउटफिट और मेकअप से मेल खाते हुए लिपस्टिक शेड को चुनें।

View More Web Stories