सोने से पहले अगर नही धोते पैर तो हो जाएं सावधान


2024/02/16 09:27:26 IST

स्वाभाविक

    दिनभर काम के बाद थकान हो जाना स्वाभाविक हो जाता है. काम का प्रेशर शरीर को रात में नींद नहीं आने देती हैc

Credit: freepik

हाथ-पैर धोना

    कुछ लोग सोने से पहले चेहरा, हाथ-पैर धोते हैं. इससे काफी रिलैक्स महसूस होता है. इससे बिस्तर पर कीटाणु जन्म नहीं लेते हैं.

Credit: freepik

पैरों में अकड़न

    पैर शरीर का पूरा भार उठाकर रखते हैं. दिन के आखिरी में पैरों में अकड़न महसूस होती है.

Credit: freepik

जूते

    सिर्फ टाइट जूते पहने रहने या दिनभर खड़े रहने से नहीं बल्कि देखभाल की कमी भी होती है

Credit: freepik

पैरों की देखभाल

    शरीर के बाकी अंगों की तरह पैरों की भी देखभाल की जरूरत होती है.

Credit: freepik

गंदगी और कीटाणु

    पैरों को धोने से संक्रमण का खतरा नहीं रहता है. डॉक्टर इसे हाइजीन की दृष्टि से रात में पैरों को धोकर बिस्‍तर पर आने वाली गंदगी और कीटाणुओं को रोकने का आसान तरीका है.

Credit: freepik

डायबिटीज

    डायबिटीज के मरीजों क इसका खास ख्याल रखना चाहिए. उन्हें फुट हाइजीन रूटीन को फॉलो करना चाहिए

Credit: freepik

View More Web Stories