बोटॉक्स ट्रीटमेंट करवाने से पहले जान लीजिए इसके भारी नुकसान


2025/07/06 18:17:19 IST

खूबसूरत कैसे दिखें?

    आज के समय में हर कोई खूबसूरत दिखने की चाह रखता है। वैसे भी अब खूबसूरत दिखना इतना भी मुश्किल नहीं रहा है.

Credit: google image

खूबसूरत दिखने के लिए ब्यूटी ट्रीटमेंट्स

    स्किन को खूबसूरत बनाने हो या फिर फीचर्स इनहेंस करवाना हो, उसके लिए एक से बढ़कर एक ब्यूटी ट्रीटमेंट्स मौजूद हैं.

Credit: google image

बोटॉक्स करवाने के नुकसान

    आजकल लोग खूबसूरत दिखने के लिए बोटॉक्स का सहारा ले रहे हैं। इस ट्रीटमेंट की मांग काफी बढ़ गई है। आइए जानते हैं इसके नुकसान के बारे में.

Credit: google image

आंखों की समस्याएं

    अगर आप बोटॉक्स ट्रीटमेंट करवाते हैं, तो इससे आंखों में जलन या दर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इससे पलकों को भी नुकसान हो सकता है.

Credit: google image

सूजन या लालिमा

    बोटॉक्स इंजेक्शन लगाने वाली जगह पर आपको दर्द हो सकता है। साथ ही, वहां पर सूजन और लालिमा भी हो सकती है.

Credit: google image

मांसपेशियों में कमजोरी

    खूबसूरत दिखने की चाहत में बोटॉक्स करवाते हैं, तो इससे इंजेक्शन वाली जगह की मांसपेशियां कमजोरी हो सकती है.

Credit: google image

सिर दर्द की समस्या

    बोटॉक्स ट्रीटमेंट करवाने के बाद आपके सिर और गर्दन में दर्द हो सकता है। इसलिए ऐसा करने से बचें.

Credit: google image

फ्लू की समस्या

    चेहरे पर बोटॉक्स इंजेक्शन लगवाने के बाद फ्लू जैसी समस्याएं भी सामने आ सकती है। साथ ही, इससे पेट खराब भी हो सकता है.

Credit: google image

View More Web Stories