अस्थमा से राहत के लिए बेस्ट हैं ये ब्रीदिंग एक्सरसाइज
अनुलोम-विलोम
नाक के एक छिद्र से सांस लेना और दूसरे से छोड़ना – फेफड़ों को मजबूती देता है.
Credit: Freepikभ्रामरी प्राणायाम
हंमिंग जैसी आवाज के साथ सांस छोड़ना – तनाव कम करता है और श्वसन प्रणाली को शांत करता है.
Credit: Freepikकपालभाति
तेजी से सांस छोड़ने की प्रक्रिया – बलगम निकालने और फेफड़ों की सफाई में मददगार.
Credit: Freepikदीप ब्रीदिंग (गहरी सांस लेना)
धीरे-धीरे गहरी सांस लेना और छोड़ना – ऑक्सीजन का प्रवाह बेहतर करता है.
Credit: Freepikपर्स्ड लिप ब्रीदिंग
होंठों को सिकोड़कर धीरे-धीरे सांस छोड़ना – सांस की तकलीफ कम करता है.
Credit: Freepikबॉक्स ब्रीदिंग
4 सेकंड तक सांस लेना, रोकना, छोड़ना और फिर रोकना – सांस को कंट्रोल करना सिखाता है.
Credit: Freepikडायाफ्रामेटिक ब्रीदिंग
पेट के बल सांस लेना – फेफड़ों की क्षमता बढ़ाता है.
Credit: Freepik View More Web Stories