क्या बादाम तेल से डार्क सर्कल्स हो सकते हैं गायब
पोषण से भरपूर
बादाम का तेल विटामिन E, के और फैटी एसिड से भरपूर होता है, जो त्वचा को पोषण देता है.
Credit: Pinterestब्लड सर्कुलेशन को करता है बेहतर
हल्के हाथों से मसाज करने से आंखों के नीचे खून का प्रवाह बढ़ता है, जिससे डार्क सर्कल हल्के हो सकते हैं.
Credit: Pinterestत्वचा को देता है नमी
बादाम तेल ड्रायनेस कम करता है और स्किन को हाइड्रेटेड रखता है, जिससे आंखों के नीचे की त्वचा हेल्दी दिखती है.
Credit: Pinterestएंटीऑक्सीडेंट्स करते हैं स्किन रिपेयर
इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को रिपेयर करने में मदद करते हैं और थकावट के लक्षण कम करते हैं.
Credit: Pinterestहल्के डार्क सर्कल्स पर असर संभव
अगर डार्क सर्कल नींद की कमी या स्ट्रेस की वजह से हैं, तो तेल से मसाज करने से कुछ हद तक फायदा हो सकता है.
Credit: Pinterestलंबे समय तक करना होता है इस्तेमाल
बादाम तेल का असर धीरे-धीरे दिखता है, इसे लगातार हफ्तों तक इस्तेमाल करने पर ही फर्क नजर आता है.
Credit: Pinterestहर किसी पर नहीं करता एक जैसा असर
हर व्यक्ति की त्वचा अलग होती है, इसलिए हो सकता है कि किसी को असर दिखे और किसी को न दिखे.
Credit: Pinterest View More Web Stories