क्या पीने का पानी भी होता है एक्सपायर


2025/06/09 15:58:08 IST

एक्सपायर हो सकता है बोतलबंद पानी

    बोतल के ऊपर लिखी एक्सपायरी डेट सिर्फ पानी के लिए नहीं, बोतल की क्वालिटी के लिए भी होती है.

Credit: pexels

समय के साथ खराब होती है प्लास्टिक की बोतल

    लंबे समय तक स्टोर करने पर प्लास्टिक से केमिकल्स पानी में घुल सकते हैं.

Credit: pexels

गंध और स्वाद

    एक्सपायरी के बाद पानी में अजीब गंध या स्वाद आ सकता है.

Credit: pexels

पनप सकते हैं बैक्टीरिया

    खुली बोतल या लंबे समय तक रखे पानी में बैक्टीरिया बढ़ सकते हैं.

Credit: pexels

ठंडी और सूखी जगह पर रखें

    पानी की बोतल को सूरज की रोशनी और गर्मी से दूर रखना चाहिए.

Credit: pexels

ग्लास या स्टील की बोतल बेहतर होती है

    बार-बार उपयोग के लिए स्टील या ग्लास की बोतल प्लास्टिक से सुरक्षित मानी जाती है.

Credit: pexels

एक्सपायरी डेट चेक करें

    बोतलबंद पानी खरीदते समय मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट जरूर देखें.

Credit: pexels

View More Web Stories