सिंपल दाल का बदले स्वाद, बस डालें ये पंजाबी स्टाइल तड़का
बेसिक दाल को न बनाएं बोरिंग
अक्सर हम दाल को केवल नमक और हल्दी तक सीमित रखते हैं, जिससे उसका स्वाद फीका लगने लगता है.
Credit: Pinterestपंजाबी तड़का लाए ज़िंदादिली
घी या मक्खन में जीरा, हींग, प्याज, टमाटर, अदरक-लहसुन और लाल मिर्च से तैयार तड़का आपकी दाल को लाजवाब बना देता है.
Credit: Pinterestखुशबू ही बता देगी स्वाद का राज
तड़के की खुशबू ही पूरे घर को भर देती है, जिससे खाने से पहले ही भूख बढ़ जाती है.
Credit: Pinterestपकाने का तरीका है आसान
दाल पकने के बाद ऊपर से ये पंजाबी तड़का डालें और 2 मिनट तक धीमी आंच पर पकने दें
Credit: Pinterestपराठे-चावल दोनों के साथ परफेक्ट
ये दाल-तड़का कॉम्बिनेशन चावल या पराठे के साथ जबरदस्त लगता है.
Credit: Pinterestबुजुर्गों से बच्चों तक सबके पसंदीदा
इस स्वाद में कुछ ऐसा जादू है कि घर के हर सदस्य को भा जाता है
Credit: Pinterestरोज के खाने को बनाए रेस्टोरेंट जैसा
पंजाबी तड़का डालकर सिंपल दाल को भी रेस्टोरेंट स्टाइल बना सकते हैं
Credit: Pinterest View More Web Stories