इन टिप्स से करें अपनी किचन की सफाई एक दम परफेक्ट!


2025/03/06 20:28:59 IST

हर कोने को ध्यान से साफ करें

    किचन की सफाई में सिर्फ सतह को ही नहीं, बल्कि हर कोने, अलमारी, और दराज को भी साफ करना बेहद जरूरी है.

Credit: Pexels

गैस टॉप और ओवन की गहराई से सफाई करें

    गैस टॉप और ओवन को अच्छे से साफ करना जरूरी है क्योंकि इन जगहों पर तेल और मसाले का जमा होना आम बात है.

Credit: Pexels

सिंक और टेबल की सफाई करें

    इन्हें गीले कपड़े से साफ करने के बाद अच्छे से सुखाना चाहिए ताकि यहां बैक्टीरिया ना बढ़ें

Credit: Pexels

फर्श की सफाई पर दें ध्यान

    किचन में हर दिन फर्श पर गिरने वाले खाद्य पदार्थों और तेल को साफ करना बहुत जरूरी है

Credit: Pexels

फ्रिज की सफाई करें नियमित रूप से

    फ्रिज में रखे खाने का असर अन्य खाद्य पदार्थों पर भी पड़ता है, इसलिए इसे हर हफ्ते साफ करें

Credit: Pexels

कटिंग बोर्ड और चाकू की सफाई करें

    कटिंग बोर्ड और चाकू को अच्छे से साफ करने की आदत डालें, खासकर जब आप मांस, मछली और सब्जियां काटें

Credit: Pexels

किचन में गंध को दूर करें

    किचन में गंध को रोकने के लिए एक नेचुरल एयर फ्रेशनर का इस्तेमाल करें, जैसे कि वनीला एसेंस, नींबू के छिलके या लौंग

Credit: Pexels

View More Web Stories