इस देश में मिलता है रंगीन भुट्टा, देखकर रहे जाएंगे दंग


2024/03/28 19:37:14 IST

स्वाद

    भारत में पीला भुट्टा तो आपने खूब खाया होगा. जिसका स्वाद भी काफी अच्छा होता है

Credit: social media

रंग- बिरंगा भुट्टा

    लेकिन क्या आपने कभी रंग- बिरंगा भुट्टा खाया है

Credit: social media

‘ग्लास जेम कॉर्न’

    रंग बिरंगा भुट्टा अमेरिका में पाया जाता है. अमेरिका में इसे ‘ग्लास जेम कॉर्न’ कहते हैं.

Credit: social media

अमेरिका

    अमेरिका में रंग-बिरंगे भुट्टे की खेती की जाती है. ये सिर्फ देखने में ही नहीं खाने में भी उतना ही स्वादिष्ट होते हैं.

Credit: social media

सजावटी भुट्टा

    जब आप इन भुट्टों को पहली नजर में देखेंगे तो लगता है कि यह सजावटी भुट्टा है.

Credit: social media

दो ही रंग

    मूमन दुनिया में आजतक दो ही रंग के भुट्टे देखने को मिलते हैं. जिसमें की एक सफेद रंग है

Credit: social media

View More Web Stories