पुरुषों में ब्लड प्रेशर बढ़ने की 7 आम वजहें
लाइफस्टाइल और डाइट
तेज और तला-भुना भोजन, अधिक नमक का सेवन रक्तचाप को बढ़ा सकता है.
Credit: Freepikमानसिक तनाव
मानसिक दबाव और तनाव पुरुषों में हाई ब्लड प्रेशर का कारण बन सकते हैं.
Credit: Freepikहार्मोनल बदलाव
टेस्टोस्टेरोन हार्मोन पुरुषों में रक्तचाप को प्रभावित करता है.
Credit: Freepikधूम्रपान और शराब
धूम्रपान और शराब का सेवन रक्तचाप को बढ़ाता है.
Credit: Freepikजेनेटिक कारण
अगर परिवार में हाई ब्लड प्रेशर है, तो पुरुषों को इसका खतरा अधिक हो सकता है.
Credit: Freepikकम शारीरिक गतिविधि
व्यायाम न करने से रक्तचाप पर नकारात्मक असर पड़ता है.
Credit: Freepikमोटापा
वजन अधिक होने से रक्तचाप में वृद्धि होती है.
Credit: Freepik View More Web Stories