स्वाद के चक्कर में सेहत से खिलवाड़ जानें किसे नहीं खाना चाहिए नॉन-वेज


2026/01/17 15:25:55 IST

दिल के मरीज रहें सावधान

    ज्यादा फैट और कोलेस्ट्रॉल दिल की बीमारियों और ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकता है.

Credit: social media

डायबिटीज वालों के लिए जोखिम

    नॉन-वेज से ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल तेजी से बढ़ सकता है.

Credit: social media

पाचन समस्याओं में नुकसान

    नॉन-वेज पचने में भारी होता है, जिससे गैस, कब्ज और अल्सर की दिक्कत बढ़ सकती है.

Credit: social media

गर्भवती महिलाओं को सावधानी

    कुछ नॉन-वेज से इंफेक्शन का खतरा रहता है, इसलिए सोच-समझकर सेवन जरूरी है.

Credit: social media

Allergy Trigger कर सकता है नॉन-वेज

    कुछ प्रोटीन एलर्जी, सूजन और स्किन रिएक्शन बढ़ा सकते हैं.

Credit: social media

पेट की बीमारियों में क्यों बचें

    मसालेदार और तला हुआ नॉन-वेज पेट में जलन और सूजन बढ़ा सकता है.

Credit: social media

क्या नॉन-वेज खाना छोड़ देना चाहिए?

    नॉन-वेज पोषण से भरपूर है, लेकिन बीमारी की स्थिति में सीमित और सावधानी से ही सेवन करें.

Credit: social media

View More Web Stories