कुछ चटपटा खाने की क्रेविंग हो रही है तो ऐसे बनाएं क्रिस्पी चिली पोटैटो
क्रिस्पी चिली पोटैटो बनाने की विधि
क्रिस्पी चिली पोटैटो एक लोकप्रिय चायनिज स्टाइल स्नैक है, जो मसालेदार और चटपटा होता है. इसे बनाने के लिए सबसे पहले आलू को छीलकर अच्छे से काट लें और उबाल लें.
Credit: Pinterestआलू को तलना
उबले हुए आलू के टुकड़ों को कॉर्नफ्लोर और मैदा में अच्छे से लपेटें, फिर गरम तेल में गोल्डन और क्रिस्पी होने तक तले
Credit: Pinterestचिली सॉस तैयार करें
एक पैन में तेल गर्म करें और उसमें लहसुन, अदरक, हरी मिर्च डालकर भूनें. फिर सोया सॉस, चिली सॉस और सिरका डालकर सॉस तैयार करें.
Credit: Pinterestआलू को सॉस में मिलाएं
तले हुए आलू को तैयार चिली सॉस में डालें और अच्छे से मिक्स करें ताकि सॉस आलू में लग जाए
Credit: Pinterestस्वाद बढ़ाएं
सॉस के साथ आलू को अच्छे से मिलाने के बाद, हरा धनिया और प्याज डालकर गार्निश करें
Credit: Pinterestचिली पोटैटो को सर्व करें
अब चिली पोटैटो को गरमागरम सर्व करें, यह खाने में बेहद स्वादिष्ट और कुरकुरी होती है
Credit: Pinterestकिचन टिप्स
अगर चिली पोटैटो को और भी क्रिस्पी बनाना चाहते हैं, तो तले हुए आलू में एक बार और फ्राई करके सॉस में डालें
Credit: Pinterest View More Web Stories