कुछ चटपटा खाने की क्रेविंग हो रही है तो ऐसे बनाएं क्रिस्पी चिली पोटैटो


2025/05/30 20:23:06 IST

क्रिस्पी चिली पोटैटो बनाने की विधि

    क्रिस्पी चिली पोटैटो एक लोकप्रिय चायनिज स्टाइल स्नैक है, जो मसालेदार और चटपटा होता है. इसे बनाने के लिए सबसे पहले आलू को छीलकर अच्छे से काट लें और उबाल लें.

Credit: Pinterest

आलू को तलना

    उबले हुए आलू के टुकड़ों को कॉर्नफ्लोर और मैदा में अच्छे से लपेटें, फिर गरम तेल में गोल्डन और क्रिस्पी होने तक तले

Credit: Pinterest

चिली सॉस तैयार करें

    एक पैन में तेल गर्म करें और उसमें लहसुन, अदरक, हरी मिर्च डालकर भूनें. फिर सोया सॉस, चिली सॉस और सिरका डालकर सॉस तैयार करें.

Credit: Pinterest

आलू को सॉस में मिलाएं

    तले हुए आलू को तैयार चिली सॉस में डालें और अच्छे से मिक्स करें ताकि सॉस आलू में लग जाए

Credit: Pinterest

स्वाद बढ़ाएं

    सॉस के साथ आलू को अच्छे से मिलाने के बाद, हरा धनिया और प्याज डालकर गार्निश करें

Credit: Pinterest

चिली पोटैटो को सर्व करें

    अब चिली पोटैटो को गरमागरम सर्व करें, यह खाने में बेहद स्वादिष्ट और कुरकुरी होती है

Credit: Pinterest

किचन टिप्स

    अगर चिली पोटैटो को और भी क्रिस्पी बनाना चाहते हैं, तो तले हुए आलू में एक बार और फ्राई करके सॉस में डालें

Credit: Pinterest

View More Web Stories