मच्‍छरों से बचने के लिए करें घरेलू उपाय,रहेगें घर से कोसो दूर


2024/03/20 11:44:10 IST

मच्‍छरों का आतंक

    गर्मी शुरू हो रही है मच्‍छरों का आतंद शुरू हो गया है. हर कोई इन मच्‍छरों को घर से दूर रखने के लिए तरह तरह के उपाय कर रहा है.

Credit: freepik

डेंगू, मलेरिया

    इन मच्‍छरों को अगर ना भगाया जाए तो इंसान डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों की चपेट में आ सकता है.

Credit: freepik

मच्‍छरों को दूर रखना

    ऐसे में जिन घरों में बुजुर्ग और बच्‍चे हैं, उनके लिए मच्‍छरों को दूर रखना और भी बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है

Credit: freepik

कपूर

    मच्‍छरों को दूर भगाने का सबसे आसान तरीका है कपूर. कपूर की महक जितनी अच्‍छी होती है, मच्‍छरों को भगाने में भी ये काफी असरदार होती है.

Credit: social media

टी ट्री ऑयल

    शोधों में पाया गया है टी ट्री ऑयल की मदद से आप मच्‍छर या कीड़ों को खुद से दूर रख सकते हैं. इसके लिए आप इसे भी अपने क्रीम लोशन में लगाकर इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

Credit: social media

लैवेंडर ऑयल

    लैवेंडर ऑयल भी मच्‍छरों को बड़ी आसानी से घर से दूर रखने के काम आ सकता है. आप या तो इसे डिफ्यूजर की तरह घर में इस्‍तेमाल करें

Credit: social media

लेमनग्रास और लॉन्‍ग

    आप एक बर्तन में नारियल का तेल लें और इसमें लेमनग्रास और लॉन्‍ग डालकर पका लें. अब इस तेल को आप एक बोतल में स्‍टोर कर लें. जरूर हो तब निकालें और स्किन पर लगाएं.

Credit: social media

View More Web Stories