किडनी स्टोन के ये 6 संकेत न करें नजरअंदाज, तुरंत बदलें अपनी डाइट


2025/06/21 16:58:15 IST

किडनी में पत्थरी

    किडनी में पत्थरी (Kidney Stone) की समस्या आजकल बेहद आम हो गई है, लेकिन समय रहते इसके लक्षणों को पहचानना बेहद जरूरी है.

Credit: freepik

परेशानी

    यह परेशानी तब होती है, जब यूरिन में मौजूद मिनरल्स और सॉल्ट्स क्रिस्टल के रूप में जमा हो जाते हैं.

Credit: freepik

लक्षण

    ऐसे में आज हम आपको कुछ लक्षण बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने किडनी हेल्थ का ध्यान रख सकते हैं.

Credit: freepik

6 संकेत

    अगर शरीर में ये 6 संकेत दिखने लगें, तो सतर्क हो जाना चाहिए.

Credit: freepik

6 लक्षण

    कमर या पीठ के निचले हिस्से में तेज दर्द, पेशाब में जलन या खून आना, पेशाब करते समय रुकावट या असहजता, लगातार मतली या उल्टी, बार-बार पेशाब आना लेकिन कम मात्रा में, और पेट या पेल्विक एरिया में असहजता या सूजन.

Credit: freepik

डॉक्टर से संपर्क

    अगर ये लक्षण नजर आने लगें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और अपनी डाइट पर विशेष ध्यान दें.

Credit: freepik

डाइट

    आपको बता दें कि किडनी स्टोन से बचने के लिए कुछ चीजों को तुरंत डाइट से हटा देना चाहिए जैसे, अधिक नमक, ऑक्सलेट युक्त भोजन (जैसे पालक, चॉकलेट), ज्यादा प्रोटीन, पैकेज्ड फूड, कैफीन और मीठे पेय पदार्थ.

Credit: freepik

View More Web Stories