गुड़ से मिठाई बनाते समय न करें ये गलतियां, वरना बिगड़ सकता है स्वाद
गलत गुड़ का चुनाव ना करें
गुड़ की मिठास और रंग मिठाई के स्वाद को तय करते हैं. ताजा, शुद्ध और हल्के भूरे रंग का गुड़ इस्तेमाल करें.
Credit: Pinterestसीधे तेज आंच पर ना पकाएं
गुड़ को धीमी आंच पर पिघलाएं, ताकि उसका स्वाद जले नहीं और मिठाई में कड़वाहट ना आए
Credit: Pinterestपानी की मात्रा का रखें संतुलन
गुड़ पिघलाने में जरूरत से ज्यादा पानी मिलाने से मिठाई की बनावट ढीली हो जाती है.
Credit: Pinterestहर बार छानें गुड़ का घोल
गुड़ में अक्सर मिट्टी या रेशा होता है, जिसे छानना जरूरी है ताकि मिठाई साफ-सुथरी बने.
Credit: Pinterestज्यादा देर तक ना पकाएं
गुड़ को जरूरत से ज्यादा पकाने पर वह चिपचिपा और कड़वा हो सकता है, जो मिठाई का स्वाद बिगाड़ता है.
Credit: Pinterestसही अनुपात में मिलाएं अन्य सामग्री
गुड़ के साथ ड्राई फ्रूट्स, नारियल या बेसन जैसी सामग्री संतुलित मात्रा में मिलाएं ताकि मिठाई भारी न लगे.
Credit: Pinterestताजगी बनाए रखने का तरीका अपनाएं
गुड़ की मिठाइयों को एयरटाइट डिब्बे में स्टोर करें और ठंडी जगह पर रखें, जिससे स्वाद बना रहे.
Credit: Pinterest View More Web Stories