कुकर में तंदूरी रोटी बनाते समय ना करें ये गलतियां, वरना आटा हो जाएगा बर्बाद


2025/07/25 20:44:04 IST

कुकर को ठीक से प्रीहीट ना करना

    कुकर को बिना प्रीहीट किए रोटी डालना सबसे बड़ी गलती है. इससे रोटी कच्ची रह जाती है और स्वाद नहीं आता.

Credit: Pinterest

रोटी बहुत मोटी बेलना

    मोटी रोटी कुकर में ठीक से नहीं पकती. हमेशा रोटी को तंदूरी रोटी की तरह पतला बेलें.

Credit: Pinterest

कुकर का रबर और सीटी ना निकालना

    कुकर में तंदूरी रोटी बनाते समय रबर गैसकेट और सीटी जरूर हटा दें, नहीं तो कुकर खराब हो सकता है.

Credit: Pinterest

आंच का गलत चुनाव

    तेज आंच पर रोटी जल सकती है और धीमी आंच पर कच्ची रह जाती है. मध्यम आंच सबसे उपयुक्त है.

Credit: Pinterest

गीला आटा इस्तेमाल करना

    बहुत नरम या गीला आटा रोटी को कुकर में चिपका देता है. आटा थोड़ा टाइट गूंधें.

Credit: Pinterest

बेस पर तेल ना लगाना

    कुकर के बेस पर थोड़ा सा तेल लगाना जरूरी है, वरना रोटी नीचे से चिपक सकती है.

Credit: Pinterest

बार-बार ढक्कन खोलना

    कुकर को बार-बार खोलने से तापमान बिगड़ जाता है, जिससे रोटी अच्छे से नहीं फूलती.

Credit: Pinterest

View More Web Stories