कुकर में तंदूरी रोटी बनाते समय ना करें ये गलतियां, वरना आटा हो जाएगा बर्बाद
कुकर को ठीक से प्रीहीट ना करना
कुकर को बिना प्रीहीट किए रोटी डालना सबसे बड़ी गलती है. इससे रोटी कच्ची रह जाती है और स्वाद नहीं आता.
Credit: Pinterestरोटी बहुत मोटी बेलना
मोटी रोटी कुकर में ठीक से नहीं पकती. हमेशा रोटी को तंदूरी रोटी की तरह पतला बेलें.
Credit: Pinterestकुकर का रबर और सीटी ना निकालना
कुकर में तंदूरी रोटी बनाते समय रबर गैसकेट और सीटी जरूर हटा दें, नहीं तो कुकर खराब हो सकता है.
Credit: Pinterestआंच का गलत चुनाव
तेज आंच पर रोटी जल सकती है और धीमी आंच पर कच्ची रह जाती है. मध्यम आंच सबसे उपयुक्त है.
Credit: Pinterestगीला आटा इस्तेमाल करना
बहुत नरम या गीला आटा रोटी को कुकर में चिपका देता है. आटा थोड़ा टाइट गूंधें.
Credit: Pinterest बेस पर तेल ना लगाना
कुकर के बेस पर थोड़ा सा तेल लगाना जरूरी है, वरना रोटी नीचे से चिपक सकती है.
Credit: Pinterestबार-बार ढक्कन खोलना
कुकर को बार-बार खोलने से तापमान बिगड़ जाता है, जिससे रोटी अच्छे से नहीं फूलती.
Credit: Pinterest View More Web Stories