बचे चावल को फेंके नहीं, झटपट बनाएं ये रेसिपीज
फ्राइड राइस
बचे चावल से बना फ्राइड राइस मिनटों में तैयार हो जाता है. इसमें बस कुछ कटे हुए सब्ज़ी, सोया सॉस और मसाले मिलाकर तवे पर भूनें.
Credit: Pinterestलेमन राइस
खट्टे-तीखे स्वाद के शौकीनों के लिए लेमन राइस एक बेहतरीन ऑप्शन है. सरसों, करी पत्ते और नींबू के रस से इसका स्वाद बढ़ जाता है.
Credit: Pinterestचावल के पकोड़े
बचे चावल में बेसन, प्याज, हरी मिर्च और मसाले मिलाकर कुरकुरे पकोड़े तलें. ये शाम की चाय के साथ परफेक्ट स्नैक है.
Credit: Pinterestचावल की इडली
चावल और दही को मिलाकर फटाफट इडली तैयार की जा सकती है. ये हेल्दी और टिफिन के लिए बेहतरीन विकल्प है.
Credit: Pinterest मसाला राइस
बचे चावल में टमाटर, प्याज और मसाले मिलाकर मसालेदार चावल बनाएं जो स्वाद में भरपूर और पेट भरने वाला होता है.
Credit: Pinterestवेज राइस कटलेट
बचे चावल, उबले आलू और सब्ज़ियों को मिलाकर स्वादिष्ट कटलेट बनाएं. इन्हें लंच या स्नैक में खाया जा सकता है.
Credit: Pinterestमीठे चावल (गुड़ वाले)
अगर मीठा खाने का मन है तो बचे चावल में घुला हुआ गुड़, नारियल और सूखे मेवे डालकर मीठे चावल बनाएं
Credit: Pinterest View More Web Stories