बचे चावल को फेंके नहीं, झटपट बनाएं ये रेसिपीज


2025/05/21 20:50:25 IST

फ्राइड राइस

    बचे चावल से बना फ्राइड राइस मिनटों में तैयार हो जाता है. इसमें बस कुछ कटे हुए सब्ज़ी, सोया सॉस और मसाले मिलाकर तवे पर भूनें.

Credit: Pinterest

लेमन राइस

    खट्टे-तीखे स्वाद के शौकीनों के लिए लेमन राइस एक बेहतरीन ऑप्शन है. सरसों, करी पत्ते और नींबू के रस से इसका स्वाद बढ़ जाता है.

Credit: Pinterest

चावल के पकोड़े

    बचे चावल में बेसन, प्याज, हरी मिर्च और मसाले मिलाकर कुरकुरे पकोड़े तलें. ये शाम की चाय के साथ परफेक्ट स्नैक है.

Credit: Pinterest

चावल की इडली

    चावल और दही को मिलाकर फटाफट इडली तैयार की जा सकती है. ये हेल्दी और टिफिन के लिए बेहतरीन विकल्प है.

Credit: Pinterest

मसाला राइस

    बचे चावल में टमाटर, प्याज और मसाले मिलाकर मसालेदार चावल बनाएं जो स्वाद में भरपूर और पेट भरने वाला होता है.

Credit: Pinterest

वेज राइस कटलेट

    बचे चावल, उबले आलू और सब्ज़ियों को मिलाकर स्वादिष्ट कटलेट बनाएं. इन्हें लंच या स्नैक में खाया जा सकता है.

Credit: Pinterest

मीठे चावल (गुड़ वाले)

    अगर मीठा खाने का मन है तो बचे चावल में घुला हुआ गुड़, नारियल और सूखे मेवे डालकर मीठे चावल बनाएं

Credit: Pinterest

View More Web Stories