सही तरीके से वैक्सिंग करें, वरना स्किन पर हो सकता है रिएक्शन
वैक्सिंग- ब्यूटी रूटीन
वैक्सिंग एक आम ब्यूटी रूटीन है, लेकिन अगर इसे सही तरीके से नहीं किया जाए, तो यह स्किन एलर्जी, जलन और रैशेज का कारण बन सकती है
Credit: Pinterestवैक्सिंग से पहले स्किन की तैयारी करें
वैक्सिंग से पहले स्किन को अच्छी तरह से साफ और मॉइश्चराइज़ करना जरूरी होता है.
Credit: Pinterestसही वैक्स और तापमान का चुनाव करें
हर स्किन टाइप के लिए अलग-अलग तरह के वैक्स उपलब्ध होते हैं. गलत वैक्स का इस्तेमाल स्किन एलर्जी और जलन पैदा कर सकता है
Credit: Pinterestसही तरीके से वैक्स लगाएं और हटाएं
वैक्सिंग के दौरान सही दिशा और टेक्निक का ध्यान रखना बहुत जरूरी है
Credit: Pinterestवैक्सिंग के बाद स्किन को दें आराम
वैक्सिंग के बाद स्किन को सही देखभाल की जरूरत होती है, ताकि जलन और रिएक्शन से बचा जा सके
Credit: Pinterestवैक्सिंग के बाद किन चीजों से बचें?
वैक्सिंग के बाद स्किन काफी संवेदनशील हो जाती है, इसलिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है
Credit: Pinterestस्किन रिएक्शन, जलन और रेडनेस
गलत तरीके से वैक्सिंग करने पर स्किन रिएक्शन, जलन और रेडनेस हो सकती है.
Credit: Pinterest View More Web Stories