लखनऊ के इन बाजारों से सस्ते में करें शादी की शॉपिंग


2024/02/20 21:46:16 IST

लखनऊ

    लखनऊ, सिर्फ अपनी तरबियत, अदब और जायके के लिए नहीं जानी जाती.

Credit: freepik

पहनावे

    बल्कि अपनी पहनावे के मामलों में भी ये शहर बेहद ही मशहूर है.

Credit: freepik

शादियों की खरीदारी

    अगर आप भी शादियों की खरीदारी के लिए सही मार्केट की तलाश में है तो ये आपके लिए खास है.

Credit: freepik

सस्ते में खरीदारी

    यहां हम लखनऊ के उन चुनिंदां मार्केट के बारे में बताएंगे जहां से आप सस्ते में खरीदारी कर सकते हैं.

Credit: freepik

अमीनाबाद बाजार

    इस लिस्ट में पहला नाम है अमीनाबाद बाजार- यह शादी के कपड़े, गहने, सजावट और उपहार आदि के लिए मशहूर है.

Credit: freepik

हजरतगंज बाजार

    यह बाजार अपने हाई लेवल के ब्रांड और डिजाइनर कपड़ों के लिए जाना जाता है.

Credit: freepik

मोहन बाजार

    यह बाजार विशेष रूप से शादी के लहंगे के लिए है. मोहन बाजार में लगभग 100 से ज्यादा ही लहंगे की दुकानें हैं.

Credit: freepik

छोटा इमामबाड़ा बाजार

    यह बाजार अपने पारंपरिक लखनवी साड़ियों के लिए जाना जाता है. आपको यहां नई और पुरानी दोनों तरह की साड़ियां मिल जाएंगी.

Credit: freepik

सदर बाजार

    यह एक थोक बाजार है जहां आप शादी के सामान अच्छी रेट पर खरीद सकते हैं. यह क्रोकरी, यूटेंशिल्स और सजावट जैसी चीजें खरीदने के लिए एक अच्छी जगह है.

Credit: freepik

View More Web Stories