फ्लाइट में बैठते ही घबराहट होती है तो अपनाएं ये आसान उपाय
गहरी सांस लें
धीरे-धीरे और गहराई से सांस लें. यह दिमाग को शांत करता है और तनाव कम करता है.
Credit: pexelsमनपसंद म्यूजिक सुनें
फेवरेट गाने सुनने से मन बहलता है और एंग्जायटी दूर होती है.
Credit: pexelsध्यान भटकाएं
किताब पढ़ें, मूवी देखें या कोई गेम खेलें ताकि ध्यान डर से हटे.
Credit: pexelsकैफीन से बचें
कॉफी और एनर्जी ड्रिंक्स एंग्जायटी बढ़ा सकते हैं, इनसे बचें.
Credit: pexelsसही सीट चुनें
विंडो सीट या आगे की सीट में बैठना कुछ लोगों के लिए राहतदायक होता है.
Credit: pexelsफ्लाइट से पहले नींद लें
पूरी नींद लेने से शरीर और दिमाग दोनों रिलैक्स रहते हैं.
Credit: pexelsप्रोफेशनल मदद लें
अगर घबराहट बहुत ज्यादा है तो थेरेपिस्ट या डॉक्टर की सलाह लें.
Credit: pexels View More Web Stories