इमरती का परफेक्ट शेप चाहिए घोल पतला हो गया तो अपनाएं ये हैक्स
सही बैटर की पहचान करें
इमरती का घोल ना ज्यादा पतला हो और ना ही बहुत गाढ़ा. इसमें रिबन जैसी धार बननी चाहिए.
Credit: Pinterestबारीक सूजी का करें इस्तेमाल
घोल पतला हो जाए तो उसमें 1-2 चम्मच बारीक सूजी मिलाकर 10 मिनट तक छोड़ दें.
Credit: Pinterest बेकिंग पाउडर से आएगी हल्कापन
एक चुटकी बेकिंग पाउडर घोल में मिलाकर शेप और कुरकुरापन बेहतर करें.
Credit: Pinterestबोतल या कपड़ा सही चुनें
इमरती की शेप के लिए कपड़े की कोन या नोज़ल वाली बोतल इस्तेमाल करें.
Credit: Pinterestतेल का तापमान रखें नियंत्रित
बहुत गरम या बहुत ठंडा तेल शेप बिगाड़ सकता है, मध्यम आंच पर ही तलें.
Credit: Pinterestगोल घुमाते हुए डालें बैटर
इमरती का शेप गोल और फूलदार बनाने के लिए एक ही दिशा में घोल डालें.
Credit: Pinterestअभ्यास ही बनाएगा मास्टर शेफ
2-3 बार की प्रैक्टिस से हाथ पक जाएगा और शेप भी परफेक्ट आएगा.
Credit: Pinterest View More Web Stories