इमरती का परफेक्ट शेप चाहिए घोल पतला हो गया तो अपनाएं ये हैक्स


2025/07/21 16:00:56 IST

सही बैटर की पहचान करें

    इमरती का घोल ना ज्यादा पतला हो और ना ही बहुत गाढ़ा. इसमें रिबन जैसी धार बननी चाहिए.

Credit: Pinterest

बारीक सूजी का करें इस्तेमाल

    घोल पतला हो जाए तो उसमें 1-2 चम्मच बारीक सूजी मिलाकर 10 मिनट तक छोड़ दें.

Credit: Pinterest

बेकिंग पाउडर से आएगी हल्कापन

    एक चुटकी बेकिंग पाउडर घोल में मिलाकर शेप और कुरकुरापन बेहतर करें.

Credit: Pinterest

बोतल या कपड़ा सही चुनें

    इमरती की शेप के लिए कपड़े की कोन या नोज़ल वाली बोतल इस्तेमाल करें.

Credit: Pinterest

तेल का तापमान रखें नियंत्रित

    बहुत गरम या बहुत ठंडा तेल शेप बिगाड़ सकता है, मध्यम आंच पर ही तलें.

Credit: Pinterest

गोल घुमाते हुए डालें बैटर

    इमरती का शेप गोल और फूलदार बनाने के लिए एक ही दिशा में घोल डालें.

Credit: Pinterest

अभ्यास ही बनाएगा मास्टर शेफ

    2-3 बार की प्रैक्टिस से हाथ पक जाएगा और शेप भी परफेक्ट आएगा.

Credit: Pinterest

View More Web Stories