रक्षाबंधन पर मेहमानों को खिलाएं डोडा बर्फी, हर कोई कहेगा वाह!


2025/08/06 20:57:19 IST

रक्षाबंधन के लिए परफेक्ट मिठाई

    रक्षाबंधन जैसे पारिवारिक त्योहार पर डोडा बर्फी एक स्वादिष्ट और देसी मिठाई का विकल्प है, जो हर उम्र को भाती है

Credit: Pinterest

मुख्य सामग्री

    डोडा बर्फी बनाने के लिए चाहिए गाढ़ा दूध, देसी घी, दरदरा पिसा हुआ गेहूं, शक्कर, मेवा और इलायची पाउडर

Credit: Pinterest

बनाने की विधि

    घी में गेहूं को धीमी आंच पर भूनें, फिर दूध और शक्कर मिलाकर लगातार चलाएं जब तक मिश्रण गाढ़ा न हो जाए

Credit: Pinterest

जायके का राज

    इलायची और मेवा डालने से बर्फी में खास मिठास और खुशबू आती है, जो इसे और भी लाजवाब बनाती है

Credit: Pinterest

सेट करने की प्रक्रिया

    जब मिश्रण कड़ाही छोड़ने लगे तो इसे थाली में फैलाकर ठंडा करें और मनचाहे आकार में काट लें

Credit: Pinterest

बनाने में आसान, खाने में शानदार

    ये बर्फी बनाने में जितनी आसान है, स्वाद में उतनी ही शानदार और पारंपरिक मिठाइयों में अव्वल है

Credit: Pinterest

त्योहार पर बनी रहे मिठास

    डोडा बर्फी आपके रक्षाबंधन को मीठे पलों से भर देगी और मेहमानों के दिल में खास जगह बना लेगी

Credit: Pinterest

View More Web Stories