फ्रिज खोलते ही आती है बदबू तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
बेकिंग सोडा रखें
फ्रिज में एक कटोरी बेकिंग सोडा रखने से दुर्गंध आसानी से खत्म हो जाती है, क्योंकि यह गंध को सोख लेता है.
Credit: Pinterestनींबू और लौंग का जादू
आधे कटे नींबू में कुछ लौंग लगाकर फ्रिज में रखें, इससे ताजगी बनी रहती है और बदबू नहीं आती
Credit: Pinterest सफाई में लाएं नियमितता
हफ्ते में एक बार फ्रिज को खाली करके पानी और सिरके के मिश्रण से साफ करें
Credit: Pinterestबासी चीज़ें तुरंत निकालें
बासी सब्ज़ी, फल या अन्य खाने की चीज़ों को समय पर निकालें ताकि गंध ना फैले
Credit: Pinterestकॉफी बीन्स का कमाल
फ्रिज में एक कटोरी कॉफी बीन्स रखने से भी बदबू में कमी आती है और खुशबू बनी रहती है
Credit: Pinterestअखबार का करें इस्तेमाल
पुराने अखबार को मोड़कर शेल्फ में रखें, ये नमी और दुर्गंध को सोख लेता है
Credit: Pinterestएयर टाइट डिब्बों में रखें चीजें
खाने-पीने की सभी वस्तुएं हमेशा ढक्कन वाले डिब्बों में रखें, जिससे गंध बाहर ना आए
Credit: Pinterest View More Web Stories