फ्रिज खोलते ही आती है बदबू तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय


2025/05/14 20:35:33 IST

बेकिंग सोडा रखें

    फ्रिज में एक कटोरी बेकिंग सोडा रखने से दुर्गंध आसानी से खत्म हो जाती है, क्योंकि यह गंध को सोख लेता है.

Credit: Pinterest

नींबू और लौंग का जादू

    आधे कटे नींबू में कुछ लौंग लगाकर फ्रिज में रखें, इससे ताजगी बनी रहती है और बदबू नहीं आती

Credit: Pinterest

सफाई में लाएं नियमितता

    हफ्ते में एक बार फ्रिज को खाली करके पानी और सिरके के मिश्रण से साफ करें

Credit: Pinterest

बासी चीज़ें तुरंत निकालें

    बासी सब्ज़ी, फल या अन्य खाने की चीज़ों को समय पर निकालें ताकि गंध ना फैले

Credit: Pinterest

कॉफी बीन्स का कमाल

    फ्रिज में एक कटोरी कॉफी बीन्स रखने से भी बदबू में कमी आती है और खुशबू बनी रहती है

Credit: Pinterest

अखबार का करें इस्तेमाल

    पुराने अखबार को मोड़कर शेल्फ में रखें, ये नमी और दुर्गंध को सोख लेता है

Credit: Pinterest

एयर टाइट डिब्बों में रखें चीजें

    खाने-पीने की सभी वस्तुएं हमेशा ढक्कन वाले डिब्बों में रखें, जिससे गंध बाहर ना आए

Credit: Pinterest

View More Web Stories