मेकअप टूल्स का इस्तेमाल करते वक्त ना करें ये गलतियां, जान लें सही तरीका


2025/01/10 18:23:30 IST

मेकअप टूल्स की सफाई

    मेकअप टूल्स की सफाई को अक्सर नजरअंदाज किया जाता है, लेकिन ये टूल्स आपकी त्वचा पर बैक्टीरिया का कारण बन सकते हैं

Credit: Pinterest

सही टूल का चुनाव करना

    फाउंडेशन के लिए फ्लैट ब्रश, ब्लश के लिए राउंड ब्रश, और आईशैडो के लिए छोटे टिप वाले ब्रश का इस्तेमाल करें

Credit: Pinterest

कठोर दबाव डालना

    मेकअप करते समय टूल्स पर ज्यादा दबाव डालना त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है

Credit: Pinterest

स्पंज को गीला करके ना इस्तेमाल करना

    मेकअप स्पंज को गीला करने से यह बेहतर तरीके से फाउंडेशन को ब्लेंड करता है

Credit: Pinterest

कॉन्टूअरिंग और हाइलाइटिंग में गलत टूल्स का उपयोग

    छोटे, टॉप पर तिकोने ब्रश का इस्तेमाल करें ताकि आप कंट्रोल के साथ सही जगह पर हाइलाइट और शेड लगा सकें

Credit: Pinterest

मेकअप ब्रश का रुख सही दिशा में ना करना

    ब्रश को गलत दिशा में घुमाने से मेकअप पैचेड और असमान दिख सकता है

Credit: Pinterest

टूल्स का सही रख-रखाव ना करना

    अपने मेकअप टूल्स को उचित तरीके से रखे और ध्यान रखें कि वे किसी गंदे स्थान पर ना रखे जाएं

Credit: Pinterest

View More Web Stories