बस कुछ घंटों में फर्मेंट हो जाएगा डोसा का बेटर, अपनाएं ये आसान किचन टिप्स
सही सामग्री का चयन
डोसा का बेटर फर्मेंट करने के लिए उरद दाल और चावल की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए.
Credit: Pinterestभीगने का समय
चावल और दाल को कम से कम 4-5 घंटे भिगोएं, जिससे बेटर जल्दी फर्मेंट होगा.
Credit: Pinterestसही ग्राइंडिंग
भीगे हुए चावल और दाल को स्मूद पेस्ट बनाने के लिए मिक्सी या ग्राइंडर का इस्तेमाल करें.
Credit: Pinterestपानी की मात्रा
बेटर पतला होना चाहिए, न ज्यादा गाढ़ा और न ही ज्यादा पतला, ताकि फर्मेंटिंग सही हो.
Credit: Pinterestगर्म जगह पर रखें
बेटर को ढककर किसी गर्म स्थान पर रखें, जैसे ओवन या डबल-कॉर्नर, ताकि जल्दी फर्मेंट हो.
Credit: Pinterestनमक डालें बाद में
फर्मेंटिंग के दौरान नमक न डालें, यह प्रोसेस को धीमा कर सकता है.
Credit: Pinterestटिप्स
थोड़ी-थोड़ी चीनी या इडली राइस डालने से फर्मेंटिंग तेज होती है.
Credit: Pinterest View More Web Stories