सर्दियों में पिएं ये 6 टेस्टी सूप, शरीर को गर्माहट के साथ-साथ रखेगा फिट


2025/11/08 16:18:38 IST

गाजर-अदरक का सूप

    इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो इम्युनिटी बढ़ाते हैं.

टमाटर-लहसुन का सूप

    यह शरीर को अंदर से गर्म रखता है और विटामिन सी से भरपूर होता है.

ब्रोकली-मशरूम का सूप

    ब्रोकली आयरन और फाइबर से भरपूर है, जबकि मशरूम में विटामिन डी होता है.

बाजरे का सूप

    बाजरा एक सुपरफूड है जो शरीर को गर्म रखता है.

मूंग दाल का सूप

    यह पेट के लिए फायदेमंद है और इसमें प्रोटीन और फाइबर होता है.

मिक्स वेज का सूप

    यह विटामिन बी12, आयरन और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होता है.

View More Web Stories