कैंसर की पहचान अब आसान! जानिए वो 6 टेस्ट जो बचा सकते हैं आपकी जान
कैंसर की पहचान के लिए जरूरी टेस्ट: जानिए वो 6 महत्वपूर्ण तरीके
कैंसर, एक ऐसी बीमारी है जो समय पर पहचान नहीं होने पर जानलेवा हो सकती है. लेकिन अगर इसे जल्दी पहचान लिया जाए तो इसका इलाज संभव है. आज हम जानेंगे वो 6 महत्वपूर्ण टेस्ट जो कैंसर की पहचान में मदद करते हैं. ये सभी टेस्ट कैंसर की स्थिति का सही आंकलन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
Credit: Freepik1. बायोप्सी (Biopsy)
कैंसर की पुष्टि करने के लिए बायोप्सी एक अहम टेस्ट है. इसमें डॉक्टर शरीर के प्रभावित हिस्से से एक छोटा सा नमूना निकालते हैं और उसे लैब में जांचते हैं. यह टेस्ट यह तय करता है कि कहीं वह ट्यूमर कैंसरous तो नहीं है.
Credit: Freepik2. मैमोग्राफी (Mammography)
महिलाओं में स्तन कैंसर की पहचान के लिए मैमोग्राफी एक महत्वपूर्ण स्क्रीनिंग टेस्ट है. इस टेस्ट में स्तन का X-ray लिया जाता है जिससे कैंसर के लक्षण जल्दी से पकड़े जा सकते हैं. महिलाओं को 40 साल की उम्र के बाद यह टेस्ट नियमित रूप से कराना चाहिए.
Credit: Freepik3. सीटी स्कैन (CT Scan)
सीटी स्कैन शरीर के अंदर की तस्वीरें खींचता है. यह टेस्ट कैंसर के आकार और इसके फैलने की जानकारी देता है. डॉक्टर इसकी मदद से यह पहचान सकते हैं कि कैंसर कहां और कितनी दूर तक फैला हुआ है.
Credit: Freepik4. पैप स्मीयर टेस्ट (Pap Smear Test)
महिलाओं में गर्भाशय के कैंसर की पहचान के लिए पैप स्मीयर टेस्ट किया जाता है. इसमें गर्भाशय की दीवार से कोशिकाओं का नमूना लिया जाता है, और लैब में जांच किया जाता है. यह टेस्ट महिलाओं के लिए जीवन रक्षक साबित हो सकता है.
Credit: Freepik5. पेट सीटी स्कैन (PET CT Scan)
पेट सीटी स्कैन (PET CT Scan) एक अत्याधुनिक टेस्ट है, जो शरीर के अंदर के टिश्यूज और अंगों के कार्यों को बेहतर तरीके से दिखाता है. यह टेस्ट कैंसर के स्थान, आकार और इसके फैलने का सटीक पता लगाने में मदद करता है. PET scan के जरिए कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों का पता चल सकता है, जो अन्य टेस्ट से नहीं पकड़े जाते.
Credit: Freepik6. डायग्नोस्टिक ब्लड टेस्ट (Diagnostic Blood Test)
ब्लड टेस्ट भी कैंसर की पहचान के लिए उपयोगी हो सकता है. इसमें खून के सैंपल से शरीर में मौजूद कैंसर के संकेतों की जांच की जाती है. यह टेस्ट अधिकतर तब किया जाता है, जब कैंसर के लक्षण पहले से दिखने लगते हैं.
Credit: Freepikकैंसर का जल्दी पता चलना
कैंसर का जल्दी पता चलना इसकी सफलता के इलाज की कुंजी है. सही समय पर इन टेस्ट्स से कैंसर की पहचान करके आप अपनी सेहत का ध्यान रख सकते हैं. अगर आपको किसी भी प्रकार के कैंसर के लक्षण दिखाई देते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और जरूरी टेस्ट कराएं. कैंसर की पहचान से संबंधित इन टेस्ट्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने स्वास्थ्य विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Credit: Freepik View More Web Stories