मिनटों में चावल से कंकड़ और घुन निकालने के आसान और प्रभावी तरीके
पानी से धोएं
चावल को एक बड़े बर्तन में डालकर पानी डालें और हल्के हाथों से घुमाएं. कंकड़ और घुन पानी के साथ ऊपर आ जाएंगे, जिन्हें आप निकाल सकते हैं.
Credit: Pinterestछन्नी का उपयोग करें
चावल को छन्नी में डालकर हल्के थपथपाएं, इससे छोटे-छोटे कंकड़ नीचे गिर जाएंगे और आप आसानी से उन्हें अलग कर पाएंगे
Credit: Pinterestतेज हवाओं का सहारा लें
थोड़ा-थोड़ा चावल लेकर तेज हवा (फैन के सामने) में उछालें, हल्के कंकड़ उड़ जाएंगे जबकि चावल नीचे रहेंगे
Credit: Pinterestकागज पर फैलाएं
चावल को किसी साफ कागज या सूरत पर फैलाएं और हाथ से छनकर कंकड़ अलग करें
Credit: Pinterest सूरज की रोशनी में सुखाएं
चावल को धूप में सुखाने से घुन मर जाते हैं, जिससे चावल ताजा और सुरक्षित रहता है
Credit: Pinterestकड़क सिकोड़ के निकालें
चावल को हल्का गर्म करके ठंडा करें, इससे घुन निकलने में आसानी होती है
Credit: Pinterestनियमित जांच करें
चावल को स्टोर करते समय नियमित जांच कर कंकड़ और घुन को समय रहते हटाएं
Credit: Pinterest View More Web Stories