खूबसूरत और मजबूत नाखूनों के लिए अपनाएं ये आसान केयर टिप्स


2026/01/06 15:52:37 IST

क्यूटिकल्स को रखें हाइड्रेटेड

    नाखूनों और क्यूटिकल्स पर रोजाना क्यूटिकल ऑयल या हैंड क्रीम लगाएं, खासकर रात को सोने से पहले. इससे वो मुलायम और लचीले रहेंगे.

Credit: pinterest

पानी और केमिकल्स से बचाव

    बर्तन धोते समय या सफाई करते समय दस्ताने पहनें. एसीटोन-फ्री नेलपॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल करें और कठोर केमिकल्स से बचें.

Credit: pinterest

अपनाएं सही फाइलिंग तकनीक

    नाखूनों को हमेशा एक ही दिशा में (आगे-पीछे नहीं) धीरे-धीरे फाइल करें और उन्हें सूखा होने पर फाइल करें, ताकि वे टूटें नहीं.

Credit: pinterest

नेलपॉलिश को दें 'ब्रेक'

    लगातार नेलपॉलिश लगाने से बचें. हर कुछ दिनों बाद पॉलिश हटाकर नाखूनों को कुछ समय के लिए सांस लेने दें और ठीक होने दें.

Credit: pinterest

काटने और कुरेदने से बचें

    अपने क्यूटिकल्स को काटना या कुरेदना नहीं चाहिए, क्योंकि यह इन्फेक्शन का कारण बन सकता है. ये नाखूनों की ग्रोथ को रोकता है.

Credit: pinterest

प्राकृतिक तेलों का उपयोग

    जैतून, नारियल, या लहसुन के तेल को गर्म करके नाखूनों और क्यूटिकल्स की मालिश करें. यह उन्हें पोषण और चमक देता है.

Credit: pinterest

संतुलित और पौष्टिक आहार

    बायोटिन (अंडे, मेवे), प्रोटीन (मछली, दालें), जिंक (सूरजमुखी के बीज), और ओमेगा-3 फैटी एसिड (पत्तेदार सब्जियां, मछली) से भरपूर चीजें खाएं, जो नाखूनों को अंदर से मजबूत बनाती हैं.

Credit: pinterest

View More Web Stories